Honar Play 4T और Honor Play 4T Pro को भारत मे किया गया लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन ओर कीमत


Honor Play 4T ,  Honor Play 4T Pro

Honor Play 4T ,  Honor Play 4T Pro

Honor Play 4T की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 269पीपीआई सपोर्ट करती है। ऑनर प्ले 4टी का डायमेंशन 159.81mm × 76.13mm × 8.13mm तथा वज़न 176 ग्राम है। कंपनी की ओर से Honor Play 4T को एडरॉयड 10 के साथ मैज़िक यूआई 3.1 पर पेश किया है जो हुआवई के ही किरीन 710T चिपसेट पर रन करता है।

Honor Play 4T फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। इसमें फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए Honor Play 4T 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Honor Play 4T Pro

Honor Play 4T Pro को 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन का डायमेंशन 157.4mm × 73.2mm × 7.75mm और वज़न 165 ग्राम है। कंनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित मैज़िक यूआई 2.0 पर पेश किया गया है जो हुआवई के ही किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है।
Honor Play 4T Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इस फोन को इन डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस किया है। इसी तरह पावर बैकअप के​ लिए Honor Play 4T Pro 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। ऑनर ने अपने इस नए फोन को ब्लैक, एमेरॉलड ग्रीन और आइसलैंडिक विज़न कलर में बाजार में उतारा जाएगा।

कैमरे की बात करें तो Honor Play 4T Pro में ट्रिपल रियर कैमरे है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor Play 4T Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Honor Play 4T ,  Honor Play 4T Pro


इतनी कीमत होगी - Price -
Honor Play 4T Pro
Honor Play 4T 

Honor Play 4T Pro की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1499 युआन (तकरीबन 14,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1699 युआन (तकरीबन 18,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसी तरह Honor Play 4T को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 1199 युआन मतलब अगर इंडियन करंसी में बात करे तो तकरीबन 13,000 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

No comments:

Powered by Blogger.