OnePlus 8 और 8Pro की जानकारी हुई लीक ,सभी फोन्स में लगा है स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट , कीमत भी जाने-

OnePlus 8 और 8Pro की जानकारी हुई लीक ,सभी फोन्स में लगा है स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट , कीमत भी जाने-


OnePlus- OnePlus 8 , OpnePlus 8Pro , OnePlus 8Z 

फ्लैगशिप कीलर OnePlus कंपनी 14 अप्रैल को अपनी नेक्स्ट जेनरेशन टेक मंच पर पेश करने जा रही है। इस दिन कंपनी OnePlus 8 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी और जानकारी मिली  है कि सीरीज़ के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8Z स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक्स में अभी तक OnePlus 8 सीरीज़ की फोटो और इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है।  एक नए लीक के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। कीमत के साथ ही इन स्मार्टफोनो के कुछ स्पेसिफिकेशन भी निकलकर आई।

लीक्स रिपोर्ट-


OnePlus 8 सीरीज़ से जुड़ा यह बड़ा खुलासा प्रसिद्ध टिप्स्टर रोनाल्ड क्वॉड्ट ने अपने सोशल रिपोर्ट में साझा किया । हमें मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी + 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो के बड़े वेरिएंट को 12 जीबी रैम मैमोरी + 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।

( Price)  कीमत की जानकारी पढ़े -

रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 719/729 यूरो होगी। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 60,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 819/829 यूरो यानि तकरीबन 68,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यहां 919/929 यूरो यानि तकरीबन 77,000 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1009/1019 यूरो अर्थात् 84,000 रुपये के करीब बताई गई है।

OnePlus 8 Pro Specifications-


वनप्लस सीईओ ने कंपनी की कम्यूनिटी फोरम पर OnePlus 8 सीरीज़ में बताया है कि इन सभी स्मार्टफोंस में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से उपयोग कर बाजार में उतारा जाएगा। सीईओ के अनुसार पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus स्मार्टफोंन की तुलना में नए वाले स्मार्टफोन 25 प्रतिशत तक अधिक फास्ट होंगे। इसके साथ ही OnePlus 8 सीरीज़ में LPDDR5 RAM और UFS 3.0 storage देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि वनप्लस 7 सीरीज़ में LPDDR4 रैम दी गई है।
लीक्स जानकारी के हिसाब से OnePlus 8 प्रो में 6.78-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है तो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है। । साथ ही फोन में 48MP+48MP+8Mp+5MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा।पावर बैकअप के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी 30W Warp चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगी।  साथ ही रिर्वस वायरलैस चार्जिंग 3W सपोर्ट होगा। 14 अप्रैल को होंगे लॉन्च।

No comments:

Powered by Blogger.